श्रीनगर। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जनहित को देखते हुए श्रीनगर बेस अस्पताल में कल(आज) से ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय में जिन विभागों की ओपीडी संचालित नहीं होती है, उन विभागों की ओपीडी को बेस चिकित्सालय में संचालित की जायेगी। कहा कि सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को ईएनटी और चर्म रोग विभाग की ओपीडी का संचालन होगा। जबकि मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को नेत्र रोग और मनोरोग विभाग की ओपीडी संचालित की जायेगी। कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को पहले पूरी स्क्री¨नग होगी। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मरीजों को देखा जाएगा। प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की 28 जून से ऑफलाइन शिक्षण कार्य शुरु होगा। जिसमें प्रतिभाग करने से पूर्व छात्रों को आरटीपीसीआर जांच करवानी होगी। जांच के बाद ही कक्षा में प्रवेश होगा।