G-KBRGW2NTQN कोरोना से 33 अनाथ बच्चे चिन्हित – Devbhoomi Samvad

कोरोना से 33 अनाथ बच्चे चिन्हित

चमोली। चमोली जिले में कोरोना के कारण अनाथ हुए 33 बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है। अनाथ बच्चों को मुख्य वात्सल्य योजना में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिले में जिन बच्चों के माता, पिता या संरक्षक की मृत्यु हुई है उनके अनाथ बच्चों को चिन्हित करने की कवायद जारी रहनी चाहिए। बताया गया कि अभी तक 33 बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। इस योजना से आच्छादित बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक 3 हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता अनुमन्य की गई है। बच्चों के चिन्हीकरण के लिए तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीएम ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, समाज कल्याण एवं अन्य संबंधित विभागों को छूटे हुए अनाथ बच्चों की जानकारी जल्द जिला प्राबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा ताकि सभी अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके। उन्होने कहा कि इस कार्य को मिशन मोड में संचालित करते हुए 30 जून तक ऐसे बच्चों की सूचना उपलब्ध करानी होगी ताकि उनका सत्यापन और समिति की संस्तुति के साथ उनका आवेदन कराया जा सके। बैठक में जिला प्राबेशन अधिकारी धनंजय लिंगवाल, विधि सह प्रविक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह, सीएमओ डा केके अग्रवाल, सीईओ एलएम चमोला, डीपीओ संदीप कुमार समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *