G-KBRGW2NTQN सामाजिक दायित्वों के लेकर यूपीईएस संवेदनशील : सीएम – Devbhoomi Samvad

सामाजिक दायित्वों के लेकर यूपीईएस संवेदनशील : सीएम

 

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) के सोशल इंटर्नशिप कार्यक्रम ‘सृजन’ का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीईएस समाज के प्रति अपने दायित्वों को लेकर हमेशा संवेदनशील रहा है। बुधवार को वचरुअल रूप से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि नीति एवं मौलिक शिक्षा सांस्कृतिक विरासत की देन है। सृजन इंटर्नशिप से भावी पीढ़ी को देश व समाज की उन्नति के लिए रचनात्मकता एवं सकारात्मकता में सहयोग मिलेगा। साथ ही इंटर्नशिप छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होगी।

उन्होंने कहा कि कहा कि यूपीईएस ने छात्रों को शैक्षणिक के साथ ही सांस्कृतिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों के क्षेत्र में अनेक अवसर प्रदान रहा है। यूपीईएस के कुलपति डा. सुनील राय ने कहा सामाजिक इंटर्नशिप को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप डिजाइन किया गया है। सृजन यूपीईएस स्कूल फार लाइफ के तहत छात्रों को जीवन कौशल, मानव कौशल और सामाजिक कौशल प्रदान करने के लिए एक नई पहल है। इसके लिए 350 गैर सरकारी संगठनों के साथ भागीदारी की गई है। सृजन के माध्यम से प्रथम वर्ष के 3000 से अधिक स्नातक छात्र अनिवार्य रूप से छह सप्ताह के सामाजिक इंटर्नशिप कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। इससे छात्र एक जिम्मेदार नागरिक के रूम मे तैयार होंगे। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से यूपीईएस के कुलाधिपति डा. जेएस चोपड़ा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी जे. सुन्द्रियाल समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *