G-KBRGW2NTQN कोविड केयर सेंटर बनेगा सीएम आवास – Devbhoomi Samvad

कोविड केयर सेंटर बनेगा सीएम आवास

देहरादून। अपशकुनी माना जाने वाला कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास कोविड केयर सेंटर बनेगा। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पलाइन का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास को इसके इलाज के लिए तैयार करने जा रहे हैं। इसके अलावा हर जिले में डीएम और सीएमओ से दो से तीन होटलों को इसके लिए तैयार रखने के लिए कहा गया है। बाद में सीएम ने यह जानकारी ट्वीट भी की। बता दें कि सीएम आवास को सियासी हलकों में सीएम के लिए इसलिए अपशकुनी माना जाता है क्योंकि जो भी मुख्यमंत्री वहां रहा वह दोबारा सत्ता में नहीं लौटा या अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया।
 त्रिवेंद्र रावत ने इस आवास मे जाकर इस अंधविास को तोड़ने की कोशिश की थी हालांकि इस अपशकुन के मुकाबले के लिए उन्होंने वहां वास्तु में थोड़ी तब्दीली की थी और गाय भी पाली थी लेकिन वह इस अंधविास को तोड़ नहीं पाए और बीच में ही विदा हो गए।  मुख्यमंत्री ने कहा कि  कोविड की दूसरी लहर के बारे में किसी को पता नहीं था कि इतनी तेजी से लोग संक्रमित होंगे, इसके बावजूद हमने व्यवस्थाएं कीं। उस दौरान वह सभी 13 जिलों में गए और पीड़ितों के दर्द को समझा, जब लोग अपने ही लोगों के पास जाने से डर रहे थे। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने भी मृतकों का दाह संस्कार कराया। उन्होंने कहा कि अब तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। आईडीपीएल ऋषिकेश, एम्स, हल्द्वानी आदि अस्पतालों में बच्चों के साथ ही उनके माता पिता के लिए भी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री आवास को भी कोविड के इलाज के लिए तैयार करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *