कोरोना से श्रीनगर हास्पिटल में सबसे अधिक चमोली के लोगों ने तोडा दम
रुद्रप्रयाग के 64 लोगों की भी हुई मौत
श्रीनगर। कोरोना की पहली व दूसरी लहर में श्रीनगर कोविड हॉस्पिटल में अब तक 296 लोगों ने दम तोड़ा है। इनमें सर्वाधिक मौते चमोली जनपद के लोगों की हुई हैं। जो गंभीर हालत में रेफर होकर यहां मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हुई थे। जानकारों का कहना है कि अगर दम तोड़ने वाले मरीजों को शुरूवाती दौर में अच्छा उपचार मिल जाती तो मौतो की संख्या कम हो सकती थी। विदित हो कि कोविड-19 को देखते हुए श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज में गढ़वाल का सबसे बड़ा कोविड हॉस्पिटल स्थापित किया गया था। जहां पहाड़ के दूरस्त क्षेत्रों से रेफर होकर लोग उपचार के लिए पहुंच रहे थे। इस चिकित्सालय में सर्वाधिक मरीज चमोली व रूद्रप्रयाग, पौडी, टिहरी जनपद के दूरस्त क्षेत्रों के पीएचसी व सीएचसी से रेफर होकर आ रहे थे। अप्रैल व मई में अस्पताल में सर्वाधिक मौते हुई हैं। जिनमें केवल चमोली जनपद से रेफर होकर आये 76 लोगों ने दम तोड़ा जबकि रूद्रप्रयाग जनपद से यहां पहुंचे 64 मरीजों ने भी दम तोड़ा है। मेडिकल कॉलेज के जन संपर्क अधिकारी अरुण बडोनी ने बताया कि इनमें से अधिकांश मृतक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए थे। डॉक्टरों के बेहतर प्रयास भी इन्हें नहीं बचा सके।