ट्रायल का झांसा देकर स्कूटी लेकर चलता बना ठग
देहरादून। स्कूटी खरीदने के बहाने ट्रायल लेने का झांसा देकर एक ठग स्कूटी मालिक की स्कूटी लेकर चलता बना। स्कूटी मालिक सड़क पर उसका इतंजार करता ही रह गया। स्कूटी मालिक ने आरोपित को कॉल किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। शिकायत के आधार पर कैंट पुलिस ने अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठग की तलाश में घटनास्थल के सीसीटीवी फ ुटेज खंगाले जा रहे हैंं।
मामले में यसुफ अली निवासी मोरोवाला क्लेमैन्टाउन ने शिकायत दी है। यूसूफ ने पुलिस को बताया कि उसने स्कूटी बेचने के लिए सोशल साइट पर विज्ञापन दिया था। जिस पर एक शख्स ने उसे फोन पर संपर्क किया। कॉल करने वाले ने अपना नाम दुर्गा प्रसाद रतूड़ी बताया। दुर्गा के कहने पर वह स्कूटी दिखाने आईएसबीटी चला गया। यहां वह दुर्गा स्कूटी पर उसके पीछे बैठकर यमुना कालोनी तक आया। भत्ता ग्राउंड के पास दुर्गा ने उससे कहा कि वह स्कूटी चलाकर ट्रायल लेना चाहता है। उस पर विास कर उसने स्कूटी उसे सौंप दी। स्कूटी स्टार्ट कर दुर्गा वहां से निकल गया। लेकिन काफी देर बाद भी वह स्कूटी लेकर वापस नहीं आया। उसने दुर्गा को कॉल की तो उसका मोबाइल नंबर बंद आने लगा। जिस पर उसे समझ आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। यूसूफ की शिकायत पर कैंट पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्कूटी ले जाने वाले की तलाश में पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।