‘सबका साथ सबका विकास’ विचारधारा पर काम करूंगा : पुष्कर धामी
देहरादून। उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री निर्वाचित होने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह सबका साथ सबका विकास विचारधारा पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाएंगे ताकि सबका विकास हो सके। शनिवार को मुख्यमंत्री निर्वाचित होने के बाद पहली बार पत्रकार वार्ता करते हुए धामी ने कहा कि उनका फोकस युवाओं पर होगा। कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। विधानसभा चुनाव कोई चुनौती नहीं है बल्कि एक अवसर है। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता लोगों से मिलकर पार्टी द्वारा विकास कार्य को उनके सामने रखेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। धामी के अनुसार,पार्टी का हर कार्यकर्ता एकजुट है और पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है। चारधाम यात्रा पर अपनी बात रखते हुए धामी ने कहा कि इस मामले की ढंग से पैरवी की जाएगी क्योंकि यात्रा कई लोगों के लिए रोजगार का अवसर है। कहा कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों पर विशेषतौर से फोकस किया जाएगा। धामी ने कहा कि प्रदेश में पलायन पर भी जमकर प्रहार किया जाएगा ताकि पर्वतीय जिलों में खाली हो चुके गावों में ग्रामीणों को फिर से बसाया जा सके।