रेलवे सुरंग में मलवा गिरने से मजदूर की मौत
ऋषिकेश। रेलवे सुरंग निर्माता कंपनी एल एण्ड टी द्वारा शिवपुरी व गूलर के मध्य बनाई जा रही रेलवे सुरंग में मलवा आने से सुरंग में काम कर रहा एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश लाया गया। मजदूर की गंभीर स्थिति को देखते उसे एम्स रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई। थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार करीब पौने दस बजे रेलवे सुरंग निर्माता कंपनी एल एण्ड टी के प्रशासनिक अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने सूचना दी कि चौकी शिवपुरी क्षेत्रांतर्गत शिवपुरी व गूलर के मध्य बन रही रेलवे सुरंग एडिट 2 के अंदर काम करते समय अचानक मलवा आ गया। जिसमें एक मजदूर जगदेव तोमर (43) पुत्र अमर सिंह तोमर निवासी ग्राम कलाथा, बढ़ाना, पौंटा साहिब, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के ऊपर मलवा गिरने से उसकी रीढ़ की हड्डी और दाहिने कंधे पर चोट आई है। जिसे कंपनी की एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया है। मजदूर की गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। मृतक के साथ उसका सगा भाई बलदेव सिंह मौजूद है। सूचना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।