आर्थिक तंगी के चलते दुकानदार ने किया आत्मदाह का प्रयास
ऋषिकेश। आर्थिक तंगी से परेशान होकर रेलवे रोड पर एक दुकानदार ने ज्वलशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। गंभीर अवस्था में दुकानदार को एम्स पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। मामला दुकान के किराए के विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे रेलवे रोड पर अंबेडकर चौक के पास एक दुकानदार ने ज्वलशील पदार्थ छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। नजारा देख आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुकानदार के ऊपर पानी डालकर लोगों ने आग बुझाई। मौके पर एंबुलेंस बुलाकर पीड़ित को एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीड़ित को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है। पीडित का शरीर लगभग 40 प्रतिशत जल गया है।
पीडित बृजपाल (50) पुत्र सुल्तान सिंह निवासी गंगानगर, ऋषिकेश पिछले 6 माह से रेलवे रोड पर किराए की दुकान में लक्ष्मी कॉस्मेटिक के नाम से दुकान चला रहे थे। पीड़ित की पत्नी लक्ष्मी पाल ने बताया कि उनके पति बृजपाल ने दुकान मालिक के परेशान करने से क्षुब्ध होकर आत्मघाती कदम उठाया है। लक्ष्मी पाल के अनुसार उन्होंने अपनी दुकान का जुलाई माह का किराया देना है। केवल 5 दिन ज्यादा होने पर दुकान मालिक ने उन पर किराए को लेकर दबाव बनाया। मंगलवार को सुबह दुकान मालिक ने उनके पति को दुकान से बाहर निकालकर ताला लगा दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। कुछ सबूत के तौर पर सामान भी मौके से एकत्रित किया। एसएसआई एमएस नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।