दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों की डकैती
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स शोरूम में कर्मचारियों व गार्ड को बंधक बनाकर करोड़ों रुपए के जेवरात व नकदी लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के चले जाने के बाद घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना कर क्षेत्र की नाकेबंदी करवा कर तलाशी अभियान चलाया पर सफलता नहीं मिल पाई। डकैती की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत शंकर आश्रम तिराहे के पास एक्सिस बैंक के सामने मोरातारा ज्वेलर्स शोरूम में दोपहर लगभग साढे तीन बजे आधा दर्जन बदमाश घुस गए और दुकान में तैनात गार्ड को कब्जे में लेकर कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। गार्ड को कब्जे में लेने के बाद दुकान में तैनात कर्मचारियों को भी हथियार की नोक पर ले लिया। बदमाशों ने आनन-फानन में ज्वेलर्स की दुकान में रखे कीमती जेवरात अपने साथ पहले से लेकर आए बैग में भरना शुरू कर दिया।
ज्वेलर्स के गल्ले की चाबी लेकर उसमें रखी लाखों रुपए की नकदी भी भर ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश ज्वेलर्स की दुकान का मुख्य दरवाजा बंद करते हुए फरार हो गए। बदमाशों के चले जाने के बाद दुकान में कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। डकैती की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद थी। बदमाशों ने चेहरो को कपड़े से ढका हुआ था और हाथों में रिवाल्वर नजर आ रही थी। कमर में बैग टांगे हुए थे। ज्वेलर्स की दुकान में घुसने के बाद बदमाशों ने पूरे स्टाफ को हथियार की नोक में ले लिया और ज्वेलर्स की दुकान में बाहर व अलमारी में रखें कीमती जेवरात बैग में भरने का सिलसिला शुरू किया। एक बदमाश ज्वेलर्स की दुकान के मुख्य गेट पर बाहर से आने वालों पर निगाह रख रहा था। दो बदमाश कर्मचारियों व गार्ड को हथियार की नोक में ले रखा था। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य दरवाजे से इत्मीनान से बाहर निकल गए।