पंखे से लटककर युवती ने दी जान
डोईवाला। चांदमारी निवासी एक युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। कोतवाली डोईवाला पर किसी से फोन से सूचना दी कि चांदमारी में किसी लड़की ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। और मौके पर पुलिस ने पाया कि एक युवती घर के अंदर पंखे से लटकी हुई है। परिजनों के सहायता से शव को नीचे उतारा गया। जिसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाई की। मृतिका का नाम मीता (19) पुत्री स्वर्गीय भोपाल सिंह निवासी चांदमारी बताया गया है।