दिल्ली के फोटोग्राफर का शव नहर में मिला
हरिद्वार। दिल्ली के फ्रीलांसर फोटोग्राफर का शव श्यामपुर थाना क्षेत्र में नहर में मिला है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये। पुलिस को मृतक के कपड़ों में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की। शव 3-4 दिन पुराना हैं और मछलियों ने खाया हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि कांगड़ी गांव के पास नहर में एक व्यक्ति का शव अटका हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर उसकी पहचान के लिए उसके पहने हुए कपड़ों को टटोला तो आधार कार्ड मिला है। जिसके आधार पर मृतक की पहचान रवि कुमार (40) पुत्र ब्रजलाल निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर परिजनों से सम्पर्क साधा तो उन्होंने बताया कि मृतक फ्री लांसर फोटोग्राफर था। अक्सर घर से कई-कई दिनों तक बाहर रह कर फोटोग्राफी करते थे। रवि कुमार 10-15 दिन पहले की घर से निकला था और सात दिन पहले आखिरी बार बात हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गये है।