हर जिलें में विकसित हो नए पर्यटन स्थल- जावलकर
देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद कार्यालय में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने शुक्रवार को अधिकारियों तथा सभी जिला पर्यटन अधिकारियों के साथ पर्यटन विभाग के कायरे की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं,13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन से संबंधित नयी तथा चालू योजनाओं, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना, दीन दयाल उपाध्याय होमस्टे योजना और ट्रैकिंग ट्रैक्शन योजना सहित अन्य मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की। जावलकर ने वचरुअल बैठक में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने और नए पर्यटन स्थल विकसित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जावलकर ने कहा कि 13 डिस्ट्रिक्ट-13 टूरिज्म डेस्टिनेशन योजना के तहत प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। पर्यटन विभाग की ओर से बेनीताल तहसील कर्णप्रयाग के गांव को एस्ट्रो विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को हर जिले में नए पर्यटक स्थल विकसित करने के निर्देश भी दिए। जावलकर ने अधिकारियों से कहा कि दीन दयाल उपाध्याय होमस्टे योजना के प्रति स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी जागरूक किया जाए। जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को होमस्टे की सुविधा का लाभ मिल सके।