हरकी पैड़ी घाट पर हुड़दंग करते तेरह नशेड़ी दबोचे
हरिद्वार। तीर्थनगरी की मर्यादा को तार-तार कर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था केंद्र हरकी पैड़ी को कुछ सिरफिरे युवक मौजमस्ती का अड्डा मनाते जा रहे हैं। पुलिस आला अधिकारियों के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को भी हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पुलिस ने मालवीय द्वीप घाट पर नशे में हुड़दंग करने वाले तेरह युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी। पकड़े गए आरोपितों में कुछ युवक हरियाणा व दिल्ली के रहने वाले हैं। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि शुक्रवार की रात को सूचना मिली कि हरकी पौडी स्थित मालवीय द्वीप घाट पर कुछ युवक नशा करते हुए हुड़दंग मचा रहे है।
सूचना पर हरकी पैड़ी पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और नशे में हड़दंग मचाते हुए तेरह युवकों को घेराबंदी करते दबोच लिया। पकड़े गए युवकों को कोतवाली लाया गया। पूछताछ में नशे में हड़दंग मचाने वाले युवकों ने अपने नाम रवि पुत्र नरेंद्र, प्रतीक पुत्र रामधरी, दिनेश पुत्र ईर, सुरेंद्र पुत्र राजकुमार निवासीगण ग्राम समलाना, थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा, अंकुर बिरला पुत्र असीम कुमार निवासी दिनेशपुरी थाना शिमलापुरी लुधियाना पंजाब, शिवम पुत्र राकेश कुमार निवासी मुर्गी फार्म रायवाला देहरादून, तरुण पुत्र जितेंद्र, मनीष पुत्र मनोहर लाल, यीशु पुत्र राजीव मल्होत्रा निवासीगण चौखंडी तिलक नगर दिल्ली, हिमांशु पुत्र दिनेश कुमार एकांत शर्मा पुत्र बाली शर्मा निवासी गुड़गांव हरियाणा, सोनू पुत्र बैजनाथ निवासी रोड़ी बेलवाला हरिद्वार व चंदन पुत्र नरसिंह निवासी चित्रा टॉकीज हरिद्वार बताए। सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।