पौड़ी। जिले के तहसील चाकीसैण में गदेरा पार करते हुए एक 12 वर्षीय बालक की मलबा व पेड़ की चपेट में आने से मौत हो गई है। गांव के 8 बच्चों का दल ताराकुंड से ट्रैकिंग कर घर लौट रहा था। रास्ते में गदेरा पार करते हुए बालक मलबे व पेड़ की चपेट में आ गया। साथियों ने 108 की मदद से बालक को सीएचसी पाबौ में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहसील चाकीसैण के स्योली तल्ली गांव का 12 वर्षीय बालक गौरव रावत पुत्र भगत सिंह अपने 7 दोस्तों के साथ सोमवार को पर्यटन स्थल ताराकुंड ट्रैकिंग पर गया। जहां से देरशाम वापस लौटते समय सभी एक वाहन के माध्यम से पैठाणी होते हुए गांव लौट रहे थे। मोटर मार्ग पर कांडा गदेरे में बारिश से भारी मलबा आने के चलते वाहन चालक ने सभी बच्चों को वाहन के आगे न जा पाने की बात कहते हुए उतार दिया। इसके बाद सभी पैदल गदेरा पार करते हुए घर की ओर लौटने लगे। लेकिन इसी दौरान गदेरा पार करते हुए ऊपर से एक पेड़ गिरकर मलबे के साथ आ गया। जिसकी चपेट में गौरव आ गया। साथियों ने 108 सेवा के माध्यम से गौरव को सीएचसी पाबौ में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गौरव के पिता भगत सिंह गुडगांव दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह भी पिता के साथ ही रहता था। कोविड महामारी के चलते वह गांव आया था। गौरव का एक बड़ा और एक छोटा भाई है। घटना के बाद से ही उसकी मां पार्वती देवी बेसुध पड़ी हुई है। प्रभारी एसडीएम चाकीसैण श्याम सिंह राणा ने बताया कि स्योली तल्ली गांव निवासी गौरव रावत की पेड़ व मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई है। वहीं मंगलवार को कंडारस्यूं चार के राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र मोहन ने गांव पहुंच पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।