उप कारागार के एक और कैदी की एसटीएच में मौत
हल्द्वानी । हल्द्वानी उप कारागार में बंद बरेली मूल के एक कैदी की इलाज के दौरान एसटीएच में मौत हो गई है। जेल प्रशासन ने पुलिस एवं परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। जेल प्रशासन के अनुसार सुभाष नगर पूर्वी मोहल्ला, बरेली एवं हाल निवासी काशीपुर लाली सिंह (27) पुत्र मंगल सिंह चोरी के आरोप में हल्द्वानी जेल में बंद था। आरोपित को 12 सितम्बर 2020 को हल्द्वानी उपकारागार में लाया गया था। बताया जा रहा है कि लाली किसी बीमारी से ग्रसित था। सात जुलाई को स्वास्थ्य बिगड़ने पर डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। चिकित्सकीय जांच में टीवी कीपुष्टि हुई थीं। बताया जा रहा है कि 19 जुलाई की रात कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि कैदी की मौत की सूचना जिला प्रशासन एवं परिजनों को दे दी है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।