देहरादून। दिल्ली से परिवार समेत घूमने के लिए दून के सहस्त्रधारा आए वृद्ध पर्यटक की नदी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई। हादसे के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। राजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।
राजपुर पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश अरोड़ा (66) पुत्र कंवरपाल अरोड़ा निवासी रानी बाग मुल्तानी मल दिल्ली अपने निजी वाहन से अपने परिवार संग दिल्ली से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने आए थे । नदी में नहाते समय वृद्ध का पैर फिसल जाने के कारण वे नदी में गिर गया । पानी का बहाव तेज होने के कारण वह पानी में बह गया। जिसे स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाला। परिजन अपने निजी वाहन से उसे उपचार के लिए दून अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने ओमप्रकाश अरोड़ा को मृत घोषित कर दिया।