राजपुर रोड में खुला टीवीएस का नया शोरुम
देहरादून। टीवीएस मोटर कंपनी ने दून के राजपुर रोड में अपने अत्याधुनिक शोरूम और ऑटोमैटेड वर्कशॉप मेसर्स विराज खोला। जिसका उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि कंपनी के एरिया मैनेजर नीलेश पाटिल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टीवीएस ही एकमात्र ऑटोमोबाइल कंपनी है। इसमें मोटरसाइकिल, स्कूटी, मोपेड आदि सभी प्रकार के दुपहिया वाहनों बीएसवीआई रेंज उपलब्ध हैं। इस मौके पर एरिया सर्विस मैनेजर समीर सिंह, रजत मोहन, अवितोष सिंह चौहान, विराज टीवीएस के रजत सिंह विकास त्यागी आदि मौजूद थे।