G-KBRGW2NTQN करंट लगने से आईटीबीपी कांस्टेबल की मौत – Devbhoomi Samvad

करंट लगने से आईटीबीपी कांस्टेबल की मौत

देहरादून। शुक्रवार को परिसर में घास काटते समय आईटीबीपी के एक कांस्टेबल की मशीन से करंट लगने के कारण मौत हो गई। हादसे के बाद कांस्टेबल को महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बसंत बिहार पुलिस के अनुसार महन्त इन्दिरेश अस्पताल के सूचना मेमो और 23वी वाहिनी आईटीबीपी सीमाद्वार के सूबेदार शिवप्रसाद ने सूचना कि आईटीबीपी केंपस सीमाद्वार के अंदर एक जीडी कांस्टेबल वीरेंद्र चंद (30) पुत्र रमेश चंद निवासी ग्राम बीजपुर थाना खटीमा ऊधम सिंह नगर (हाल पता ऋषि बिहार सीमाद्वार) सुबह आफिसर मैस के लन में घास कटाई मशीन से काम कर रहा था। अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इन्दिरेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे बड्र डेड घोषित कर दिया।
सूचना पर बसंत बिहार पुलिस ने इन्दिरेश अस्पताल जाकर परिजनों और आईटीबीपी के अधिकारियों से पूछताछ की। साथ ही आईटीबीपी कैंपस में आकर मौका मुआयना किया। पता चला कि घास कटाई इलेक्ट्रिक मशीन के तार के बाहर कोई सुरक्षा संबन्धी उपाय ना होने के कारण नंगे तारों से करंट जवान को लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने से पूर्व उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *