G-KBRGW2NTQN सड़क दुघर्टना में सेना के जवान सचिन कंडवाल की मौत – Devbhoomi Samvad

सड़क दुघर्टना में सेना के जवान सचिन कंडवाल की मौत

नारायणबगड़ के कंडवाल गांव का रहने वाला था सिपाही सचिन कंडवाल
देहरादून । सेना के जवान सचिन कंडवाल की एक सड़क दुघर्टना में आकस्मिक मौत हो गई है। उनकी उम्र 26 साल थी। 55 बंगाल इंजीनियर ग्रुप में तैनात सचिन मूलरूप से चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के अंतर्गत कंडवाल गांव का रहने वाला था। हालांकि उनके परिवार के सदस्य पिछले कुछ साल से देहरादून के अपर सारथी विहार में किराए के मकान पर रहते हैं। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया। आसपास के लोग व नाते-रिश्तेदार गमगीन परिवार को ढाढस बंधाने के लिए घर पर पहुंच रहे हैं। तिरंगे में लिपटा जवान का पार्थिव शरीर दोपहर को दून पहुंचा और इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार में अंत्येष्टि की गई।
मिली जानकारी के अनुसार बंगाल इंजीनियर में तैनात सचिन हाल ही में छुट्टी पर घर आए हुए थे। बीती 16 जुलाई को वह वापस डय़ूटी पर लौटे। छुट्टी खत्म होने से तीन दिन पहले ही उन्हें यूनिट की ओर से बुला लिया गया था। क्योंकि उनकी यूनिट को गलवान घाटी के लिए रवाना होना था। बताया जा रहा है कि वह अपने अन्य साथियों के साथ प्रयागराज से कान्वॉय से निकले थे, पर बुधवार देर शाम को मथुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से उनकी आकस्मिक मौत हो गई। देर रात को परिजनों को इसकी खबर मिली। जिसके बाद से घर पर कोहराम मच गया।  पिता मधुसूदन कंडवाल व मां मधु कंडवाल को भरोसा नहीं हो रहा है कि उनका लाडला अब उनके बीच नहीं रहा है। बताया जा रहा है कि सचिन की बीते साल दिसंबर में सगाई हुई थी। परिवार आगामी विजयदशमी पर उनकी शादी करने की तैयारी में जुटा हुआ था। पर तकदीर ने ऐसा मुंह फेरा कि परिजनों को जिसे सेहरा पहने देखने की ख्वाहिश थी वह अब तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *