303 शिक्षक प्रोन्नत होकर बने हेड मास्टर
देहरादून। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में शिक्षकों को प्रोन्नति का तोहफा दिया। निदेशक माध्यमिक सीमा जौनसारी की ओर से जारी आदेश में 303 शिक्षकों को प्रोन्नति देकर प्रधानाध्यापक बनाया गया है।
पिछले दिनों शासन के आदेश के बाद प्रोन्नति की यह कार्रवाई चल रही थी। इसमें वरिष्ठ प्रवक्ताओं वह एलटी के वरिष्ठािक्षकों को प्रोन्नति देकर हाईस्कूल का हेड मास्टर बनाया गया है। इन सभी को मौलिक पदोन्नति दे दी गई है। प्रोन्नत किये गए सभी 303 हेड मास्टरों से कहा गया है कि वह जल्द से जल्द अपने विद्यालयों में अपना योगदान दें। शिक्षा मंत्री अरविंद्र पांडे ने प्रोन्नति पाने वाले सभीािक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा है की प्रोन्नति के सभी पद रिक्त हैं उन सबको तत्काल प्रोन्नति देकर भर दिया जाए। राजकीयािक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. सोहन सिंह महिला ने भी प्रोन्नति सूची जारी होने पर खुशी जताई है। उन्होंने मांग की है कि अन्य जो भी लोग प्रोन्नति के दायरे में आ रहे हैं उन्हें भी यथीघ्र प्रोन्नति दे दी जाए। उल्लेखनीय है कि माजिला भी लगातारासन व विभागीय स्तर पर प्रोन्नति वािक्षकों की दूसरी मांगों पर संगठन की ओर से बात रखते रहे हैं।