युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
देहरादून। घर घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाने वाली युवती ने शुक्रवार की सुबह अपने चन्द्रबनी स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। पटेलनगर पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
पटेलनगर पुलिस के अनुसार आज सुबह सूचना मिली कि एक युवती ने चंद्रबनी स्थित अपने घर में फाँसी लगा ली है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर एक युवती पंखे के खूंटे पर लटकी हुई थी। परिजनों की मदद से युवती को नीचे उतारा गया और आपातकालीन सेवा 108 के जरिए उसे कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस युवती की आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।