देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्मिथनगर में रहने वाले पूर्व फौजी ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रेमनगर पुलिस के अनुसार आज करीब साढ़े तीन बजे गोविंद गुसांई निवासी स्मिथनगर ने सूचना दी कि जागृति एनक्लेव स्मिथनगर में रहने वाला पूर्व फौजी धर्मदत्त जोशी अपने घर के कमरे में बंद है और दरवाजा नहीं खोल रहा है। खिडकी से देखने पर वह पंखे से लटका हुआ नजर आ रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। परिजनों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया। कमरे में धर्मदत्त जोशी पंखे पर चादर से लटका हुआ था। 55 वर्षीय धर्मदत्त जोशी फौजी से रिटायर था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।