नागरिक पुलिस के लिए मांगे आवेदन
देहरादून। पुलिस महकमें में यदि कोई पुलिस कर्मी सशस्त्र पुलिस से नागरिक पुलिस में आना चाहता है तो वह आसानी से आ सकता है। लेकिन इसके लिए केवल ऐसे ही पुलिस कर्मियों से आवेदन मांगे गए हैं जिनकी सेवा दस साल से कम हो ।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से समस्त जनपदों में सशस्त्र पुलिस में कार्यरत 10 वर्ष से कम अवधि के आरक्षियों को, जो स्वेच्छा से नागरिक पुलिस में जाने के इच्छुक हों और निर्धारित शतोर्ं को पूर्ण करते हों उनसे आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी को 15 दिवस के भीतर नागरिक पुलिस में स्थानान्तरित करने के लिए कुमाऊँ एवं गढ़वाल परिक्षेत्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।