देहरादून। कांग्रेस की चुनावी कमेटियों की आज मैराथन बैठक हुई। आज नये अध्यक्ष गणोश गोदियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंन्द्र यादव व सह प्रभारीगण भी मौजूद थे। आज की बैठक में सभी कमेटियों को आठ दिन के भीतर पूरी योजना रखने के निर्देश दिये हैं। आज की बैठक में चारों कार्यकारी अध्यक्षों के काम का बंटवारा भी कर दिया गया है।
कार्यकारी अध्यक्ष, कमेटियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ हुई बैठक के बाद कार्यकारी अध्यक्षों को जिम्मेदारियां बांट दी गयी हैं। तीन कार्यकारी अध्यक्षों में से रंजीत रावत को गढ़वाल क्षेत्र के विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गयी है। जबकि प्रोफेसर जीत राम के पास कुमाऊं की विधानसभाओं की जिम्मेदारी गयी है। मैदानी क्षेत्रों की विधानसभाओं की जिम्मेदारी तिलकराज बेहड़ को दी गई है। चौथे कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समितियों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को भी आज की बैठक में बुलाकर 1 हफ्ते के अंदर अपना रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 4 अगस्त को बैठक बुलाई गई है। जिसमें ये आज दिये गये निर्देशों के अनुसार चर्चा होगी। आज की बैठक में चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि हम किसी का विरोध के लिए विरोध नहीं करेंगे। जो मुद्दे होंगे उनको जरूर उठाएंगे और उन्हें पुरजोर तरीके से उठाएंगे। बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक दल के उप नेता करण माहरा, एआईसीसी के पूर्व सचिव प्रकाश जोशी, कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रमुख बुद्धिजीवी डा. प्रदीप जोशी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सरोजिनी कैंतुरा, मीडिया कमेटी के अध्यक्ष राजीव महषर्ि समेत करीब 3 दर्जन नेता बैठक में मौजूद रहे।