राकेश कुंवर ने संभाला एससीईआरटी निदेशक का कार्यभार
देहरादून। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड कार्यरत् अकादमिक सदस्यों ने अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण के नए निदेशक राकेश कुंवर के कार्यभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर निदेशक राकेश कुंवर ने सभी शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से हम उत्तराखण्ड की शिक्षा व्यवस्था में कुछ और बेहतर कर पाएंगे, ऐसी मुझे आशा है। उन्होने अनुरोध किया कि आप लोग अपना कार्य पूर्ववत् करते रहें। निसंकोच अपने विचारों और आइडियाज को मुझसे साझा करें। जहां पर मेरे मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो मैं हर वक्त आपको उपलब्ध रहूंगा।
एस.सी.ई.आर.टी. की ओर से शाखा अध्यक्ष अंकित जोशी ने निदेशक का स्वागत करते हुए उनके कार्यभार ग्रहण करने पर खुशी जाहिर की। निदेशक को अकादमिक सदस्यों की ओर से एक प्लांट भेंट किया। जोशी ने सभी शिक्षकों की ओर से अपनी बात रखते हुए कहा कि निदेशक के मार्गदर्शन में हम सभी अकादमिक सदस्य अपनी सम्पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करेंगे। इस अवसर पर रेनू चौहान, डॉ. धनेन्द्र लिंगवाल, डॉ. विनोद सेमवाल, अनुज्ञा पैन्यूली, डॉ. संजीव चेतन, शिव प्रकाश वर्मा, डॉ. ऊषा कटियार, डॉ. राकेश गैरोला, हरेन्द्र अधिकारी, डॉ. एस.पी.सिमल्टी, डॉ. रंजन भट्ट, अखिलेश प्रताप सिंह, अखिलेश डोभाल, अजय चौरसिया, हरीश बडोनी आदि उपस्थित थे।