भाजपा ने की मंडल प्रभारियों की तैनाती
पौड़ी। पौड़ी जिले के समस्त 24 मंडलों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंडल प्रभारियों की तैनाती की गई है। पार्टी को उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रभारियों की तैनाती से संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान होगी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संपत रावत ‘सरल’ ने बताया कि पौड़ी जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त 24 मंडलों में 24 मंडल प्रभारी बनाए गए हैं। जिससे आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को संगठनात्मक रूप में और मजबूती मिलेगी। जिला अध्यक्ष रावत ने यह भी बताया कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के लिहाज से भी इसके लाभ देखने को मिलेंगे।
मंडल प्रभारियों से जिले और मंडल के लोगों में भी आपसी सामंजस्य बना रहेगा। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि पौड़ी नगर में अनूप बहुगुणा, पौड़ी ग्रामीण में हेमन्त मोहन बिष्ट, कोट में शैलेन्द्र नौटियाल, कल्जीखाल में दीपक रावत, श्रीनगर में जंग बहादुर रावत, खिसरू में जीतेन्द्र रावत, पाबौ में विजय रौथाण, पैठाणी में हरेन्द्र कोहली, थलीसैंण में मैत्री प्रकाश, एकेर में सोबन सिंह रावत, पोखड़ा में यशवन्त सिंह नेगी, बीरोंखाल में राकेश नैथानी, रिखणीखाल में विपिन धस्माना, जयहरीखाल में चण्डी प्रसाद कुकरेती, नैनीडांडा में प्रेम सिंह नेगी, द्वारीखाल में वीरेन्द्र सिंह रावत, यमकेर में गोपाल अग्रवाल, पौखाल में ममता देवरानी, दुगड्डा में विक्रम सिंह रौथाण, स्वर्गाश्रम में जगत किशोर बड्थ्वाल, कोटद्वार में मंजू जखमोला, भाबर में गोविंद लड्डा व कालागढ़ में गिरीक्ष देवरानी को प्रभार दिया गया है।