देहरादून। शिक्षा विभाग में प्रोन्नति का एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है। हाल में हेडमास्टरों की पदोन्नति के बाद विभाग में एलटी से प्रवक्ता व हेडमास्टर से प्रिंसिपलों की प्रोन्नति पर काम चल रहा है। जल्द ही यह तोहफा भी मिल जाएगा। विभाग से 75 हेडमास्टरों की प्रोन्नति की पत्रावली शासन को जा चुकी है। ये वो हेडमास्टर हैं, जो इस पद पर पांच साल पूरे कर चुके हैं। सरकार ने प्रिंसिपलों के खाली पदों को देखते हुए उन हेडमास्टरों को भी प्रोन्नत करने का निर्णय लिया है, जिन्हें इस पद पर ढाई साल ही हुए हैं,लेकिन इस मामले को पहले कैबिनेट में लाना होगा और उसके बाद ही इस पर अमल किया जा सकेगा। वर्तमान में शिक्षा विभा में प्रिंसिपलों के 1386 पद स्वीकृत हैं। इसमें से 306 पर ही प्रिंसिपल तैनात हैं। ऐसे में देखा जाए तो 1080 पद रिक्त चल रहे हैं। ज्यादातर पदों पर या तो प्रभारी प्रिंसिपल काम कर रहे हैं या फिर वरिष्ठ प्रवक्ता ही काम काज संभाल रहे हैं। इसलिए विभाग ने पदोन्नति से इन पदों को भरने के लिए हेडमास्टर के पद पर ढाई साल की सेवा का फामरूला निकाला है।
इसके साथ ही एलटी से प्रवक्ता के लिए भी पदोन्नति की पत्रावली चल पड़ी है। इस बार करीब दो हजार एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता के पद पर प्रोन्नति मिलेगी। इसके लिए शासन ने लोक सेवा आयोग को अधियाचन भी भेज दिया है। लोक सेवा आयोग सभी एलटी शिक्षकों के प्रकरणों पर जल्द निर्णल लेगा विषयवार वरिष्ठताक्रम तैयार करके शासन को देगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल ही में प्रवक्ता व एलटी के वरिष्ठ शिक्षकों को प्रोन्नति देकर हेड मास्टर के पद पर प्रोन्नति दी है। इसमें 303 हेडमास्टर पुरुष संवर्ग से आये हैं और 44 हेडमास्टर महिला वर्ग से बनायी गयी हैं। इन दिनों बहुत सारे हेडमास्टर अपनी तैनाती स्थल बदलने के लिए शासन में चक्कर काट रहे हैं। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. सोहन सिंह माजिला ने प्रोन्नति प्रकरणों में तेजी लाये जाने पर खुशी जतायी है। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि हेडमास्टर से प्रिंसिपल के पद के लिए ढाई साल की सेवा के प्रस्ताव पर जल्द से जल्द मुहर लगनी चाहिए, ताकि रिक्त पदों को प्रोन्नति से भरा जा सके।