G-KBRGW2NTQN पत्नी ने ही गला घोंटकर की थी पति की हत्या, गिरफ्तार – Devbhoomi Samvad

पत्नी ने ही गला घोंटकर की थी पति की हत्या, गिरफ्तार

लक्सर। करीब बीस दिन पूर्व तुगलपुर गांव से लापता हुए व्यक्ति की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीओ ने बताया कि पत्नी ने ही आपसी मनमुटाव के चलते पति की हत्या कर अपने भाई व पुत्र की मदद से उसके शव को बाणगंगा नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया है।   लक्सर सीओ बीएस चौहान ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव निवासी जयभगवान गिरी (58 साल) ने पिछले दिनों अपनी बेटी की शादी गढ़ मुक्तेर (मेरठ) निवासी युवक से तय की थी। 14 जुलाई में उसकी बेटी की बारात आनी थी। इससे ठीक एक दिन पहले 13 जुलाई की सुबह जयभगवान अपने घर से संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। उसके भाई सीताराम द्वारा खानपुर थाने में जयभगवान गिरी पुत्र सोल्हू गिरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसके परिजनों व रिश्तेदारों ने अगले दिन उसकी गैरमौजूदगी में किसी तरह बेटी की शादी कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।
          सीओ ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच करते हुए पुलिस ने शक के आधार पर जयभगवान की पत्नी अर्चना को हिरासत में लिया। उससे कड़ाई से पूछताछ की तो अर्चना ने बताया कि गृह कलेश के चलते उसने ही 12 जुलाई की रात्रि में अपने पति जयभगवान की गमछे से गला घोट कर हत्या कर दी थी। फिर अपने भाई व पुत्र की मदद से उसके शव को उठाकर बाणगंगा नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपित पत्नी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया है। आरोपित महिला को गिरफ्तार करने वाली टीम में खानपुर थानाध्यक्ष अभिनव शर्मा, उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, आशीष नेगी व महिला दरोगा कल्पना शर्मा आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे। खानपुर थाना अध्यक्ष अभिनव शर्मा ने बताया कि आरोपित पत्नी को पति की हत्या करने व साक्ष्य मिटाने के आरोप में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि पुलिस टीम दोनों फरार आरोपितो की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *