मोरी से भगाई युवती सहारनपुर के युवक के साथ होटल से बरामद
बड़कोट। मोरी क्षेत्र की एक हिंदू लड़की को सहारनपुर के युवक द्वारा बहलाफूसला कर ले जाने के बाद बड़कोट एक होटल में पकड़ा गया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्त में लेते हुए मोरी पुलिस को जानकारी दे दी है। दिन तक मामला दर्ज न होने पर हिन्दू संगठनों ने नाराजगी व्यक्त की।
मालूम हो कि ढेड़ माह पहले से संपर्क में मोरी क्षेत्र की एक युवती को सिद्धार्थ रावत बोल कर सहारनपुर निवासी सद्दाम बातचीत करता था आखिरकार वह उसे भगाने में सफल भी हो गया जो रात्रि देख बड़कोट एक होटल में रुक गया ,जहां कुछ युवकों को जानकारी मिली तो उन्होंने मामले की पुलिस को जानकारी दी। जिस पर बड़कोट पुलिस ने दोनों को गिरफ्त में लेते हुए मोरी पुलिस को सूचना दी और युवक और युवती को मोरी पुलिस के सुपर्त कर दिया। इस घटना की जानकारी लगते ही नगर का माहौल तनाव पूर्ण हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर बाहरी लोगों की बढ़ती चिंता पर कार्यवाही की मांग की है। हिन्दू संगठनों ने चेतवानी देते हुए कहा कि छोटे मोटे व्यवसाय की आड़ में पहाड़ो से भोलीभाली युवतियों को ले जाया जा रहा है । उन्होंने मोरी की घटना पर पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।