हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में गंगा में स्नान करते समय तेज प्रवाह में टिहरी गढ़वाल का युवक डूब गया। साथी के शोर मचाया। आसपास के लोनों ने पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान चलाया। काफी देर तक अभियान चलाने के बाद भी डूबे हुए युवक का कुछ पता नहीं चला। युवक हरिद्वार में शास्त्री की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। नगर कोतवाली अंतर्गत सप्तऋषि स्थित परमार्थ घाट पर दोपहर के समय दो युवक गंगा स्नान करने के लिए गए। गंगा में स्नान करते हुए एक युवक तेज प्रवाह में बहने लगा। साथी को डूबता देख दूसरे युवक ने शोर मचाना शुरू किया।
शोर सुनकर गंगा घाट के आसपास रहने वाले लोग भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह रावत अपने सहयोगी कर्मिंयों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गंगा में डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद भी गंगा में डूबे युवक का कुछ नहीं पता चल पाया। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि गंगा में डूबने वाले युवक की पहचान सूरज उनियाल (20) पुत्र जगदीश उनियाल निवासी गढ़ टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। हरिद्वार में ब्रrा निवास आश्रम में रहकर शास्त्री की पढ़ाई कर रहा था। मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। अंधेरा होने पर तलाशी अभियान पुलिस को रोकना पड़ा। गंगा में जलस्तर बड़ा होने के कारण तलाशी अभियान में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी।