पीएनबी ने पवनदीप के गांव चौकी को गोद लिया
चम्पावत। पंजाब नेशनल बैंक की मंडल प्रमुख सरिता सिंह ने इंडियन आइडल के विजेता रहे पवनदीप राजन के घर जाकर परिजनों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने पवन के गांव चौकी ग्राम पंचायत को गोद लेने की घोषणा की।
शक्तिपुरबुंगा के जिपं सदस्य प्रतिनिधि मनमोहन सिंह बोहरा ने बताया कि पीएनबी की मंडल प्रमुख ने गुरुवार को चौकी गांव पहुंच कर पवनदीप राजन की माता सरोज राजन और पिता सुरेश राजन से मुलाकात कर बधाई दी और चौकी ग्राम पंचायत को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि गांव में पेयजल, बिजली और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस मौके पर जिपं सदस्य सरिता बोहरा, बीडीसी सदस्य उमेश जोशी, नवीन गड़कोटी, मनोज शर्मा, प्रकाश सिंह, भगत धामी, श्याम साहू, ज्योति राजन, चांदनी राजन, नीतू मेहता आदि मौजूद रहे।