जिला जसवंत गढ़ की मांग हुई तेज
क्षेत्रीय विकास के लिए बचनबद्ध चौख्यत विकास समिति ने इस अवसर पर अपनी मुख्यभूमिका निभाई समिति के अध्यक्ष उपदेश बिष्ट ने कहा हमारी समिति जसवंत गढ़ जिला संघर्ष समिति के साथा उसके संघर्ष में साथ रहेगी।
जसवंत गढ़ जिला संघर्ष समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष आर.पी.ध्यानी ,वरिष्ठ पत्रकार व राजनैतिक विश्लेषक ने कहा कि अभी तक नैनींडांडा जिला बीरौंखाल जिला रामगंगा जिला धुमाकोट जिला की मांग क्षेत्र का उत्साही युवा व बुद्धिजीवी उठाते रहे लेकिन न सरकार ने न जनता ने सहर्ष नहीं स्वीकारा, जिले के गठन को लेकर किसी ने पूरी तरह खाका तैयार नहीं किया हमने पूरी तैयारी के साथ जिला जसवंत गढ़ की बात की राज्य गठन का मामला राज्य सरकार का है लेकिन इस मुद्दे को हम केंद्र सरकार तक ले जायेंगे भारतीय सैन्य साहस के प्रतीक महावीर चक्र विजेता के सम्मान में हम जिला जसवंत गढ़ बना कर रहेगे हम हर स्तर पर लड़ने को तैयार इस लड़ाई से जो सम्मान जसवंत सिंह रावत को जसवंत गढ़ जिला गठन से हमारे युवाओं को देश प्रेम के प्रति प्रेरणा मिलेगी बहुत से जसवंत सिंह पैदा होंगे।
श्री ध्यानी ने बताया देश के प्रथम रक्षा अध्यक्ष विपिन रावत जी को इस अवसर पर आमंत्रित किया गया था उनके सहायक कर्नल रावत व पाठक जी ने उनका महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत के सम्मान में श्रृद्धांजलि संदेश भेजा ऐसा ही संदेश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भी भेजा और जसवंत गढ जिला गठन के लिए समर्थन दिया श्री ध्यानी ने कहा यह हमारे संघर्ष की बड़ी जीत है जल्दी ही उत्तराखंड का 14 वां जिला जसवंत गढ़ बनेगा।