G-KBRGW2NTQN जिला जसवंत गढ़ की मांग हुई तेज – Devbhoomi Samvad

जिला जसवंत गढ़ की मांग हुई तेज

पौड़ी। जसवंत गढ़ जिला संघर्ष समिति ने महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत की जयंती धुमाकोट विकास खण्ड नैनीडांडा जिला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में बड़ी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर उनके सम्मान में पौड़ी गढवाल के अति पिछड़े क्षेत्र विकास खण्ड नैनींडांडा ,रिखणीखाल ,बीरौंखाल, पोखड़ा,थैलीसैंण, व जिला अल्मोड़ा के वि.खं.सल्ड को लेकर “जसवंत गढ़” के गठन को लेकर आंदोलन तेज करने के लिए संघर्ष समिति ने घोषणा की जिला आन्दोलन को क्षेत्र के पूर्व सैनिकों का समर्थन प्राप्त हो रहा है यह सैन्य बाहु क्षेत्र है कर्नल जय वर्धन रावत ने सभी पूर्व सैनिकों को जिला आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने जिला आंदोलन से जुड़ने की अपनी बचबद्धता के साथ जसवंत सिंह अमर रहे के नारे का उद्घघोष देश के लिए किया कई सैन्य संघर्षों में अपना फर्ज निभाने वाले भारतीय सेना के जांबाज योगेश्वर ध्यानी सूबेदार भगत सिंह रावत आदि बहुत से पूर्व सैनिकों ने जिला जसवंत गढ़ की हुंकार भरी सभी विकास खण्डों के ग्राम पंचायत प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य के साथ नैनीडांडा विकास खण्ड की पूर्व प्रमुख मधु बिष्ट ने जसवंत गढ़ जिला गठन क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए आवश्यक बताया और जसवंत गढ़ जिला संघर्ष समिति के साथ संघर्ष करने के लिए अपनी सहभागिता निभाने का बचन दिया।

क्षेत्रीय विकास के लिए बचनबद्ध चौख्यत विकास समिति ने इस अवसर पर अपनी मुख्यभूमिका निभाई समिति के अध्यक्ष उपदेश बिष्ट ने कहा हमारी समिति जसवंत गढ़ जिला संघर्ष समिति के साथा उसके संघर्ष में साथ रहेगी।
जसवंत गढ़ जिला संघर्ष समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष आर.पी.ध्यानी ,वरिष्ठ पत्रकार व राजनैतिक विश्लेषक ने कहा कि अभी तक नैनींडांडा जिला बीरौंखाल जिला रामगंगा जिला धुमाकोट जिला की मांग क्षेत्र का उत्साही युवा व बुद्धिजीवी उठाते रहे लेकिन न सरकार ने न जनता ने सहर्ष नहीं स्वीकारा, जिले के गठन को लेकर किसी ने पूरी तरह खाका तैयार नहीं किया हमने पूरी तैयारी के साथ जिला जसवंत गढ़ की बात की राज्य गठन का मामला राज्य सरकार का है लेकिन इस मुद्दे को हम केंद्र सरकार तक ले जायेंगे भारतीय सैन्य साहस के प्रतीक महावीर चक्र विजेता के सम्मान में हम जिला जसवंत गढ़ बना कर रहेगे हम हर स्तर पर लड़ने को तैयार इस लड़ाई से जो सम्मान जसवंत सिंह रावत को जसवंत गढ़ जिला गठन से हमारे युवाओं को देश प्रेम के प्रति प्रेरणा मिलेगी बहुत से जसवंत सिंह पैदा होंगे।
श्री ध्यानी ने बताया देश के प्रथम रक्षा अध्यक्ष विपिन रावत जी को इस अवसर पर आमंत्रित किया गया था उनके सहायक कर्नल रावत व पाठक जी ने उनका महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत के सम्मान में श्रृद्धांजलि संदेश भेजा ऐसा ही संदेश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भी भेजा और जसवंत गढ जिला गठन के लिए समर्थन दिया श्री ध्यानी ने कहा यह हमारे संघर्ष की बड़ी जीत है जल्दी ही उत्तराखंड का 14 वां जिला जसवंत गढ़ बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *