अधजला शव मामले में पुलिस की छह टीमें गठित
रायवाला। मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे महिला का अधजला शव मिलने के बाद अब पुलिस इस मामले के खुलासे में जुट गयी है। इसके लिए क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत ने छह टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमें अधिकारियों द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार मामले की जांच में जुट गयी है। आपको बता दें कि हरिद्वार देहरादून मार्ग पर मोतीचूर स्थित फ्लाईओवर के नीचे एक महिला का अधजला शव पड़ा मिला था। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मामले से जुड़े सभी बिंदुओं पर पुलिस टीम काम कर रही है। उन्होने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर छह टीमें गठित की गयी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज और और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र में प्रयोग होने वाले सभी मोबाइल फोन की डीटेज भी खंगाली जा रही है।