800 फिट गहरी खाई में गिरा बरेली का युवक
नैनीताल। बरसात के मौसम में लगातार हादसे हो रहे हैं। शनिवार देर शाम बरेली से आया एक युवक नगर में खाई में गिर गया। तल्लीताल थाना पुलिस ने उसे बचाने के लिए एसडीआरएफ व अग्निशमन बलों की मदद से बारिश और रात्रि में अधेरे के बावजूद खोज एवं बचाव अभियान चलाया।
युवक की पहचान बरेली निवासी रचित पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे हल्द्वानी रोड पर पुराने कूड़ा खड्ड के पास स्थित पानी के धारे के पास यह युवक शराब के नशे में घूमते हुए देखा गया था। बाद में वह शराब के नशे में करीब 700-800 फिट गहराई में गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमों ने रात के अंधेरे और बारिश के बावजूद उसे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल खाई से बचाया। युवक ने बताया कि वह आज ही बरेली से आया था। नशे के कारण वह साफ-साफ जानकारी नहीं दे पा रहा था। बाद में उसे 108 एंबुलेंस की मदद से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। आश्चर्यजनक तौर पर घायल युवक को मामूली चोटें ही आई हैं।