30 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
लक्सर। एसटीएफ / एडीटीएफ व पुलिस टीम ने कुआखेड़ा पुलिस पिकेट के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 30 लाख रुपए कीमत की 298 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जनपद में बढ़ रही नशाखोरी के खिलाफ पुलिस द्वारा आए दिन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि पुलिस टीम सोलानी नदी के बांध पर कुआखेड़ा पिकेट पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। तो एसटीएफ / एडीटीएफ व पुलिस टीम ने घेर कर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से करीब 30 लाख रुपए कीमत की 298 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने उसके पास से एक स्कूटी भी बरामद कर सीज कर दी है। पकड़े गए आरोपित ने बताया कि वह स्मैक मंगलौर से खरीद कर लाया था तथा लादपुर गांव में बेचने के लिए जा रहा था। उसने अपना नाम पता शहजाद पुत्र तासीन निवासी ग्राम जैनपुर उर्फ लादपुर कोतवाली लक्सर बताया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज, नवीन पुरोहित, बाबू खान, प्रताप दत्त शर्मा, अनूप नेगी, रणवीर सिंह व अनिल चौहान आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।