सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची, चीता पुलिस ने बचाई जान
ऋषिकेश। तीर्थ नगरी ऋषिकेश से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आयी है। नेपाली फार्म के पास सड़क किनारे एक नवजात बच्ची मिली है। बच्ची चीता पुलिस को देर रात दो बजे गश्त के दौरान मिली है। पुलिस ने बच्ची की सूचना रायवाला थाने को दी और वाहन मंगवाकर बच्ची को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा. बताया जा रहा है कि बच्ची को जन्म के तुरंत बाद सड़क पर छोड़ दिया गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि बच्ची कुछ घंटे पहले जन्मी है। बच्ची सड़क किनारे पड़ी ईंटों के पीछे रखी हुई थी। गश्त टीम की सजगता से बच्ची की जान बच गई और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, चिकित्सकों ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया है। वहीं घटना से फिर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर किस तरह लोग नवजात बच्चियों को लावारिस छोड़ जाते हैं। हाल ही में उधमसिंह नगर में नवजात के मिलने के बाद अब ऋषिकेश से सटे थाना रायवाला क्षेत्र में नेपाली फार्म के पास बच्ची मिली है।