सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
देहरादून। मोहकमपुर क्षेत्र में देर रात एक वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले का संपूर्ण विवरण इकट्ठा किया जा रहा है।
देर रात्रि को थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना सूचना प्राप्त हुई कि मोहकमपुर फ्लाईओवर से आगे एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है जो सड़क पर पड़ा है सूचना पर मौके पर तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था मे सड़क पर पड़ा था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी मौके पर तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उक्त व्यक्ति के शव को दून अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया एवं उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी की गई तो मृतक की शिनाख्त मृतक का नाम अजय शुक्ला पुत्र स्वर्गीय दिनेश शुक्ला निवासी ग्राम शुभदनी पोस्ट ऑफिस नाग जगाई थाना गुप्तकाशी रूद्रप्रयाग उम्र करीब 34 वर्ष हाल पता पीपीसीएल कॉलोनी मियां वाला थाना डोईवाला देहरादून है। मृतक के बड़े भाई को सूचना दी जा चुकी है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।