G-KBRGW2NTQN चट्टान टूटने से भराड़ी गाड़ में बनी झील,गांवो को खतरा – Devbhoomi Samvad

चट्टान टूटने से भराड़ी गाड़ में बनी झील,गांवो को खतरा

पिथौरागढ़ /मुनस्यारी/बंगापानी। 

लगातार हो रही बारिश की वजह से मुनस्यारी के मालूपाती में चट्टान दरकने से भराड़ी गाड़ में बड़ी झील बन गई है। अगर झील टूटी तो तीन से चार गांवों को खतरा पैदा हो सकता है। जिले में बारिश की वजह से आए मलबे से 10 सड़कें बंद चल रही हैं। शुक्रवार रात बंद रही जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क को बीआरओ ने मशीन किराए पर लेकर खुलवाया। पैदल रास्ता बहने से जिले के अंतिम गांव नामिक अलग-थलग पड़ गया है।
भारी बारिश के कारण मुनस्यारी के ग्राम पंचायत हरकोट में 11:30 बजे मालूपाती के पास चट्टान टूटकर भराड़ी गाड़ में गिर गई। इस कारण यहां झील बन गई है। भराड़ी गाड़ का पानी ज्यादा देर रुकने और बारिश होने से यहां खतरा हो गया है। अगर ये झील टूटी तो रूमालखेत, मल्ल और तल्ला भदेली को काफी नुकसान हो सकता है। झील बनने की जानकारी के बाद राजस्व टीम मौके लिए रवाना हेा गई है। गौरतलब हैं मालूपाती, मल्ला तल्ला भदेली आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आते है। यहां लगातार जमीन दरक रही है। और खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *