ग्राम तैला में दो दिवसीय कब्बडी खेल प्रतियोगिता काआयोजन
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग विकास खंड जखोली पट्टी सिलगढ़ के अंतर्गत ग्राम तैला में दो दिवसीय कब्बडी खेल प्रतियोगिता काआयोजन ग्राम सभा तैला के युवाओं द्वारा आयोजित किया गया जिसके मुख्य आयोजक कर्ता युवा खिलाड़ी रोहित राणा रहे और दीपक पंवार के संग सभी तैला के युवा खिलाडियों ने सहयोगी बनकर इस प्रतियोगिता को संप्पन करवाया। इस अवसर पर दीपक रावत को इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में अध्यक्ष तथा सूरबीर सिंह पंवार को उपाध्यक्ष में बनाया गया।।
कार्यक्रम को संम्मानित ग्राम प्रधान श्रीमती बीना गोस्वामी , पूर्व प्रधान मेहरमान सिंह नेगी, पूर्व कनिष्ठ प्रमूख कमल सिंह रावत, सिलगढ़ समिति के कोषाध्यक्ष बड़े भाई बलबीर सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती दिनेश्वरी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष अनुशुया देवी, रामेशलाल,गुमान लाल, रघुबीर लाल, सूरबीर लाल, युद्धबीर राणा, पंकज राणा डीलर, विजय सिंह पंवार, ने प्रतिभाग कर इस खेल प्रतियोगिता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और आज अंतिम दिवस पर विजेता टीम तिलवाड़ा को ट्रॉफी एवं पुरस्कार राशिदेकर पत्रकार मोहित डिमरी द्वारा संम्मानित किया गया। उपविजेता टीम तूनेटा को दीपक रावत ने पुरष्कृत कर ट्रॉफी मेडल द्वारा संम्मानित किया गया और मैन ऑफ दा मैच (man of tha match) दीपक पंवार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संप्पन करवाया गया। I