देहरादून। आईआरबी की महिला कॉन्स्टेबल ने बुधवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पटेलनगर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी मे रखवाया है। आत्महत्या के कारणो की जांच की जा रही है । पटेलनगर पुलिस के अनुसार आज सूचना मिली कि कारबारी क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना पर थाना पटेल नगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर मृतक युवती की पहचान प्रियंका गुड़ियाल (32) पुत्री सूरत सिंह निवासी ग्राम झिवरहेड़ी पोस्ट कारबारी थाना पटेलनगर के रूप में हुई। मृतका के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि वह वर्तमान में आईआरबी सेकंड बटालियन में कांस्टेबल एम के पद पर नियुक्त थी। आज उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।