मछली पकड़ने गया युवक नदी के तेज बहाव में बहा
देहरादून। मछली पकड़ने सौंग नदी में गया युवक तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची रेस्क्यू टीम युपक की तलाश कर रही है।
बीती रात थाना रायवाला को सूचना प्राप्त हुई की दीपक उर्फ गोलू पुत्र तेजपाल उम्र 19 वर्ष निवासी डांडीपुर बोक्सा बस्ती रायवाला देहरादून, जो संभवतः सॉन्ग नदी में मछली पकड़ने गया था, अभी तक घर वापस नहीं आया है, व उसका कुछ अता पता नहीं चल पा रहा है। सूचना पर थाना रायवाला से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा उस युवक की तलाश प्रारंभ की। बारिश के कारण सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ़ा होने से संभवतः पह युवक नदी के बहाव में बह गया। जिसकी एस