G-KBRGW2NTQN 9398 लोगों के खाते में पहुंची धनराशि  – Devbhoomi Samvad

9398 लोगों के खाते में पहुंची धनराशि 

देहरादून ।  पर्यटन विभाग ने अपने राहत पैकेज के तहत अब तक कुल 9398 लोगों को धनराशि आवंटित किया है।  पर्यटन क्षेत्र में घोषित कोविड राहत पैकेज के अंतर्गत पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटल, रेस्टोरेंट तथा  होम स्टे के कार्मिकों को राहत राशि वितरित की जानी शुरू हो गई है। राज्य सरकार द्वारा इन्हें 5 माह तक 2-2 हजार रुपये की राहत राशि डीबीटी द्वारा दी जाएगी। संबंधित होटल, रेस्टोरेंट तथा  होम स्टे द्वारा पर्यटन विभाग के पोर्टल पर अपने जिन कार्मिकों के नाम अपलोड किये गए हैं। पर्यटन विभाग द्वारा उनके खातों में अनुमन्य सहायता राशि ट्रांसफर की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक  31 अगस्त तक राज्य में कुल 9398 लोगों के खातों में 3,66,3,580 रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। इनमें देहरादून जिले के 1333, उत्तरकाशी 552, हरिद्वार 472, टिहरी 1142, पौड़ी 328, रुद्रप्रयाग 681, अल्मोड़ा 446, बागेर 230, पिथौरागढ़ 1084, चंपावत 71, नैनीताल 2075, ऊधमसिंह नगर 403 और चमोली जिले के 581 पंजीकृत होटल ,रेस्टोरेंट तथा होम स्टे से जुड़े लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *