G-KBRGW2NTQN 36 लाख की धोखाधड़ी करने वाला हरियाणा से गिरफ्तार – Devbhoomi Samvad

36 लाख की धोखाधड़ी करने वाला हरियाणा से गिरफ्तार

महिला से इनवेस्टमेंट के नाम पर की थी ठगी
देहरादून। इक्विटी फंड में इनवेस्ट करने के नाम पर दून की महिला से 36 लाख की धोखाधड़ी करने वाले को डालनवाला पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर आरोपित को जेल भिजवा दिया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद एक अन्य पीड़ित भी सामने आया है। जिससे आरोपित ने इनवेस्टमेंट के नाम पर 12 लाख की ठगी की है।  डालनवाला पुलिस के अनुसार मामले में 24 मार्च 2021 को मंजू वालिया निवासी सिल्वर ऑक अपार्टमेंट कर्जन रोड डालनवाला ने शिकायत दी कि नलिन कुमार झा निवासी व्यू एस्टेट ग्वाल पहाड़ी गुड़गांव हरियाणा ने निर्मल बैंग सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी फंड में इन्वेस्ट करने के नाम पर उससे 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। रकम वापस मांगने पर अब आरोपित उससे गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपित नलिन कुमार झा को ग्वाल पहाड़ी गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर नलिन कुमार झा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। एक अन्य व्यक्ति आशीष कपिल निवासी बद्रीपुर नेहरू कॉलोनी ने भी डालनवाला थाने आकर बताया कि नलिन कुमार झा ने उनसे भी इनवेस्टमेंट के नाम पर 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *