G-KBRGW2NTQN युवक युवती की तलाश को एसड़ीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान – Devbhoomi Samvad

युवक युवती की तलाश को एसड़ीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान

21 अगस्त को दोनों ने गंगनहर में लगाई थी छलांग, नहीं मिला सुराग
रुड़की। युवक और युवती की तलाश को गंगनहर में एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। गणोश पुल से लेकर आसफनगर झाल तक के कई डेंजर प्वाइंटों पर गोताखोर ने गंगनहर में दोनों की तलाश की। हालांकि करीब एक घंटे से अधिक के सर्च ऑपरेशन में युवक और युवती नहीं मिल पाए।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कांवड़ पटरी के पास नीला पुल स्थित है। 21 अगस्त की सुबह करीब सात बजे के आसपास बाइक पर सवार होकर एक युवक और युवती वहां पहुंचे थे। दोनों इधर-उधर टहले और उसके बाद नीले पुल पर चढ़ गए थे। राहगीर कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों ने नीले पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी थी। अचानक ही युवक और युवती के गंगनहर में छलांग लगाने के बाद राहगीरों में हड़कंप मच गया था। शोर शराबा होने पर कई लोग मौके पर पहुंच थे। वहीं सूचना गंगनहर पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने नीले पुल के पास से लावारिस हालत में युवक की बाइक बरामद की थी। बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवक के रूप में हुई, जबकि युवती की भी पहचान कोतवाली क्षेत्र निवासी बताई गई थी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया था। तभी से युवक और युवती की तलाश जारी है। गोताखोर और मोटर बोट का भी सहारा लिया जा चुका है। रविवार दोपहर को एसडीआरएफ की टीम गंगनहर कोतवाली पहुंची। वहां से उपनिरीक्षक प्रेम प्रकाश शाह के नेतृत्व में टीम गंगनहर किनारे पहुंची। टीम ने बोट को गंगनहर में उतारा। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक और युवती की तलाश को सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि युवक और युवती ने 21 अगस्त को नीले पुल से गंगनहर में छलांग लगाई थी। एसडीआरएफ की टीम ने गंगनहर में दोनों की तलाश को सर्च ऑपरेशन चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *