विकास पैथोलॉजी का हुआ शुभारंभपुराने एसबीआई के सामने
रिप्रोर्टिंग-सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली। घनसाली में स्वास्थ्य सेवाओं के सुविधाओं का लंबे समय से टोटा है और आज घनसाली में उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष डा. नरेन्द्र डंगवाल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पाल सजवान तथा पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह एवं जिला कांग्रेस ऑनुविभाग के जिला अध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश लाल जी के द्वारा धनसाली मेन मार्केट में विकास पैथोलॉजी का शुभारंभ डॉक्टर डंगवाल व मुख्य अतिथि गणों के द्वारा रिबन काटकर कर किया गया डॉक्टर डंगवाल ने कहा कि विकास पैथोलॉजी का लाभ भंसाली के गांव से आने वाले उन लोगों को मिलेगा जो कि विभिन्न टेस्ट करवाने दूरदराज अस्पतालों में जाते हैं उनको स्थानीय बाजार में ही विभिन्न तरह की जांचों की सुविधा प्राप्त होगी । साथ ही सभी आगंतुक अतिथियों ने विकास पैथोलॉजी के उद्घाटन कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर भगवान पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल जी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान सोहनलाल परोपकारी, शूरवीर सिंह रावत पार्षद नगर पंचायत घनसालीव अन्य वाह सत्यप्रकाश डांडिया पैथोलॉजिस्ट विकास चंद्र कृष्ण चंद्राआनंद ,पार्षद सुरजीत सिंह आदि व्यापारी व अन्य कई गणमन्या लोग मौजूद रहे ।इनके कार्य को आगे उन्नति के लिए शुभकामनाएं। हार्दिक बधाई दी।