रानीपोखरी में बना वैकल्पिक मार्ग सभी वाहनों के लिए खुला
ऋषिकेश। ऋषिकेश से देहरादून के बीच रानीपोखरी में जाखन नदी के ऊपर पुल टूट जाने के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां बनाया गया वैकल्पिक मार्ग सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। नागरिकों की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्य अभियंता देहरादून ने रविवार को कार्यस्थल पर आकर निर्माण कार्य का जायजा लिया।
रानीपोखरी में बीती 27 अगस्त को नदी में आई बाढ़ के कारण 57 वर्ष पुराना पुल टूट गया था। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को यहां अति शीघ्र वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करने के लिए निर्देश दिए थे। लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड ऋषिकेश यहां वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करा रहा है। सहायक अभियंता आरसी कैलखुरा ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग का अभी डामरीकरण होना है, लेकिन आमजन की परेशानी को देखते हुए रविवार की शाम से यहां सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता देहरादून एनपी सिंह ने कार्यस्थल पर आकर अभियंताओं के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक मार्ग के निर्माण में आने वाली सभी बाधाएं समाप्त हो गई हैं। विभाग की कोशिश रहेगी अति शीघ्र मार्ग का निर्माण पूरा किया जाए। उधर, रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग पर रात को नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए यहां स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की जा रही है। ऊर्जा निगम की ओर से यहां खंभे लगाए जा रहे हैं। वह स्वयं यहां लाइट और तार की व्यवस्था कर रहे हैं।