शिक्षा विभाग के 162 कनिष्ठ सहायकों को मिली पदोन्नति के साथ मनचाही तैनात
नैनीताल। माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत कुमाऊं मंडल के 162 कनिष्ठ सहायक वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नत हो गए। अपर निदेशक-माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं लीलाधर व्यास की देखरेख में सोमवार को अटल आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में आयोजित हुई काउंसिलिंग में पदोन्नत वरिष्ठ सहायकों को उनकी इच्छानुसार विद्यालय व कार्यालय आवंटित किए गए। काउंसिलिंग में गंभीर रूप से बीमार, दिव्यांग, दुर्गम में 10 वर्ष से अधिक की सेवा पूरी कर चुके कर्मी, वरिष्ठ कार्मिक, मान्यता प्राप्त संघ के पदाधिकारी और सुगम से दुर्गम के अंतर्गत श्रेणिया विभाजित की गईं।
पदोन्नति समिति में उप शिक्षा अधिकारी रामगढ़ अिनी रावत, प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल, राजेंद्र सिंह अधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश मोहन पाठक, लक्ष्मण सिंह बिष्ट तथा काउंसिलिंग की प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारी सुभाष जोशी, कविता पांडे, कमल फुलारा, जगमोहन रौतेला, मोहन फत्र्याल, प्रमोद कुमार, ध्यान सिंह आदि ने योगदान दिया।