G-KBRGW2NTQN नीट के परीक्षा केंद्र देहरादून, हल्द्वानी व रुड़की में  – Devbhoomi Samvad

नीट के परीक्षा केंद्र देहरादून, हल्द्वानी व रुड़की में 

देहरादून जनपद में 18 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
देहरादून। डाक्टरी की पढ़ाई की लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई। 12 सितम्बर को होन वाली प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रदेश में तीन शहरों मे केन्द्र बनाए गए हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट (यूजी) को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा 12 सितम्बर को पेन एंड पेपर मोड में आयोजित होगी। उत्तराखंड में देहरादून, हल्द्वानी व रुड़की में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। देहरादून जनपद में कुल 18 केन्द्रों  में होगी परीक्षा होगी। इसमें 16 केन्द्र देहरादून व दो केन्द्र ऋषिकेश में हैं। देहरादून में एशियन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल, केन्द्रीय विद्यालय वीरपुर, केवि एफआरआई, केवि ओएफडी, केवि ओएनजीसी, केवि अपर कैंप, एसजीआरआर बाम्बेबाग, एसजीआरआर पटेलनगर, एसजीआरआर रेसकोर्स, एसजीआरआर राजारोड, एसजीआरआर तालाब, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, शिवालिक कालेज आफ इंजीनियरिंग, सिद्धार्थ इंस्टीटय़ूट आफ फाम्रेसी में  परीक्षा केन्द्र होंगे। ऋषिकेश में डीएसबी इंटरनेशनल व निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में नीट का केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के दौरान ड्रेस को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है। साथ ही जूते के बजाय स्लीपर और लो हील वाले सैंडल पहनने की हिदायत दी गई है। छात्रों का नीट का एडमिड कार्ड एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *