भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को बनाया उत्तराखंड चुनाव प्रभारी
देहरादून। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड ने प्रल्हाद जोशी को चुनाव प्रभारी, जबकि लाकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया है।शासन ने मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सलाहकार समेत सात व्यक्तियों की तैनाती की है। इनमें दो जनसंपर्क अधिकारी और चार समन्वयक हैं। सलाहकार के रूप में पीयूष अग्रवाल की तैनाती की गई है। सचिवालय प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सलाहकार पद पर पीयूष अग्रवाल, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पद पर दिल्ली निवासी पूरन चंद नैनवाल, जन संपर्क अधिकारी के पद पर उत्तरकाशी निवासी किशोर चंद्र भट्ट, समन्वय सामाजिक न्याय के पद पर ऊधमसिंह नगर निवासी रविंद्र सिंह, समन्वयक के पद पर चमोली निवासी दलबीर सिंह दानू, मीडिया समन्वयक के पद पर ऊधमसिंह नगर निवासी राजू सिंह और समन्वयक स्वास्थ्य के पद पर ऊधमसिंह नगर निवासी आनंद मोहन रतूड़ी की तैनाती की गई है।